* प्रहार ने कलेक्टर को दिया निवेदन
अमरावती/ दि. 6-प्रहार जनशक्ति पार्टी ने नांदगांव पेठ गट क्रमांक 167 पॉवर हाउस के पीछे बनाए गये पीएम आवास योजना के घरों के लिए इलेक्ट्रीसिटी, सीमेंट सडक, नालियों के निर्माण हेतु आज सीधे कलेक्टर सौरभ कटियार को निवेदन देकर मांग की. उसी प्रकार निवेदन में शीघ्र कार्य नहीं होने पर आंदोलन की भी बात कहीं है. निवेदन देते समय आवास योजना के लाभार्थियों के साथ प्रहार जिलाध्यक्ष वसु महाराज, शहराध्यक्ष बंटी रामटेके, सेवक नितिन शिरभाते और अन्य मौजूद थे.
निवेदन में लाभार्थियों ने कहा कि आवास योजना बनने तीन वर्ष हो गये.् फिर भी इलेक्ट्रिसिटी व सडकों के काम बकाया है. वह शीघ्र करने की मांग निवेदन में की गई. यह भी कहा गया कि क्षेत्र में बिजली नहीं होने से असामाजिक तत्व परिसर में रात बे रात अड्डा जमा लेते हैं. फिर शराब और जुएं के दौर चलते हैं. जिससे एरिया का सामाजिक वातावरण प्रदूषित हो रहा है.
निवेदन में कहा गया कि बस्ती में सडकों के अभाव में गढ्ढे, काफी हो गये हैं. जिससे वाहन दुपहिया ले जाकर चलना भी मुश्किल हो रहा है. शीघ्र समस्या हल करने की मांग प्रहार के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की.