अमरावती

डॉ. रेणुका केवले शिक्षा पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई में हुआ सम्मान

अमरावती/दि.7- इग्नाइट ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाऊंडेशन की ओर से अमरावती की प्राध्यापिका डॉ. रेणुका नरेंद्र केवले को रविवार 2 जुलाई को मुंबई के महापौर-मेयर सभागृह में भारतीय शिक्षापद्मभूषण पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में मंगेश नाईक व डॉ.पी.के.राजपूत समेत देशभर के 62 शिक्षक और 75 मुख्याध्यापकाेंं का सम्मान किया गया. देश के प्रधानमंत्री मोदीजी का सपना पूर्ण करने के उद्देश्य से शिक्षकों का सम्मान किया गया. अमरावती की युवा शिक्षा तज्ञ डॉ.रेणुका केवले इनका अनेक शिक्षातज्ञ व रिश्तेदारों ने अभिनंदन केले आहे. इग्नाईट ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाऊंडेशन ( आयडीवायएम) भारत सरकार की मान्यता प्राप्त संस्था है. दिन ब दिन देश में कुछ नया काम करने वाली यह संस्था इसरो की पंजीकृत स्पेस ट्यूटर पर भी है. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष से प्रेरित होकर उन्होंने इस कार्यक्रम में देश के प्राचार्यों का सम्मान करने के लिए 75 मुख्याध्यापक और 60 शिक्षकों का चयन किया था. इस समारोह में देश तथा विदेश के सभी राज्य के प्राचार्य और शिक्षकों का सम्मान किया गया.

Related Articles

Back to top button