अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो तलवारों व एक चायना चाकू के साथ धरे गये तीन युवक

अपराध शाखा युनिट-1 की कार्रवाई

अमरावती/दि.9 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध शाखा युनिट-1 के पथक ने कबडी बाजार पुलिस चौकी के पास बिना नंबर प्लेट वाली यामहा दुपहिया पर ट्रिपल सीट सवार होकर जाते तीन युवकों को संदेह के आधार पर पकडा, जिनकी तलाशी लिये जाने पर उन तीनों युवकों के पास से दो तलवारें व एक चायना चाकू बरामद किये गये. जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. पकडे गये आरोपियों के नाम आरेश खान आरिफ खान (19, हैदरपुरा), मुजाहित खान मतीन खान (18, रहमत नगर) व शेख रेहान शेख नौशाद (18, रहमत नगर) बताये गये है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्तनवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा युनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेका सतीश देशमुख, फिरोज खान, अलीमोद्दीन खतीब, नापोकां नाजीमोद्दीन सैय्यद व विकास गुडधे, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम व अमोल मनोहर तथा पुलिस वाहन चालक रोशन माहुरे व किशोर खेंगरे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button