ट्यूशन से निकले नाबालिग के साथ तीन युवकों ने की मारपीट
राजापेठ थाने में मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
अमरावती/दि.6 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रवि नगर स्थित कोचिंग क्लास से निकलकर अपने दोस्त के साथ अपने घर की ओर जाने निकले 17 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ तीन युवकों ने बिना किसी बात के ही झगडा करते हुए उसके अपहरण का प्रयास किया और उसके साथ जमकर मारपीट की. पश्चात नाबालिग छात्र द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने सार्थक देशमुख (एमआईडीसी), अंकुश खडेकार व पियुष बावस्कर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उक्त नाबालिग छात्र 5 जुलाई की दोपहर 1.15 बजे अपने सहपाठी के साथ अपनी खुद की मोटर साइकिल पर सवार होकर रवि नगर स्थित ट्यूशन क्लास से घर जाने निकला. तभी उसकी ट्यूशन क्लास के पास हमेशा ही खडे रहकर धींगा मस्ती करने वाले 3 युवक पल्सर मोटर साइकिल पर सवार होकर उसके पास पहुंचे तथा उन दोनों के साथ गालीगलौज करते हुए उनकी लात घुसों से पिटाई करने लगे. इस समय सार्थक देशमुख व पीयूष बावस्कर ने उसे जबरन अपनी पल्सर मोटर साइकिल पर बिठाया. वहीं अंकुश खडेकार ने दूसरी टूविलर पर उसके सहपाठी को बिठाया. जिसके बाद उन्हें साई नगर स्थित एक कैफे के पास लाया गया. जहां से उसका सहपाठी मौका पाकर अपनी गाडी भगाते हुए निकल गया. पश्चात तीनों युवक उक्त नाबालिग छात्र को बडनेरा रोड पर उडान पुल के नीचे लेकर गये और वहां पर एक बार फिर उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की गई. साथ ही उसके हाथ पर ईट मारी गई. जिसके बाद उसे दोबारा साई नगर स्थित कैफे के पास लाकर यह कहते हुए छोडा गया कि, इस बारे में किसी को भी कुछ भी बताने पर जान से मार दिया जाएगा. पश्चात उक्त नाबालिग छात्र ने फोन पर अपने भाई को सूचना देते हुए बुलाया और भाई के साथ घर लौटने के बाद अपने माता-पिता को पूरी बात बताई. जिसके बाद राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) 118 (1) 351 (3) व 352 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. आरोपियों की तलाश जारी है.