अमरावतीमहाराष्ट्र

जंगली सूअर के हमले में तीन युवक घायल

खिरपानी गांव की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि. 19 – समिपस्त खिरपानी गांव में जंगली सूअर द्वारा किए गए हमले में तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना बिती शाम 6.30 बजे के आसपास घटित हुई. तीनों घायलों पर अंजनगांव के ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के चलते पूरे परिसर में भय का वातावरण है.
जानकारी के मुताबिक खिरपानी गांव में रहनेवाले गोपाल हराले अपने खेत में फसलों को पानी देकर घर की ओर लौट रहे थे तभी जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया. इसी समय खिरपानी से हिरापुर की ओर जा रहे दो युवकों के दुपहिया वाहन को जंगल सूअरों के झूंड ने जोरदार टक्कर मारी. जिससे दोनों युवक भी गंभीर रुप से घायल हुए है. घटना की जानकारी मिलते हीी गांववासी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया.

 

Back to top button