अमरावती

तैराकी कर लौट रहे तीन युवकों को ट्रैक्टर ने उडाया

इलाज के दौरान शुभम शर्मा की मौत

* दो दोस्त गंभीर रुप से घायल
* घटना के बाद ट्रैक्टर ही बदल डाला
परतवाडा/ दि.19 – परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के एकलासपुर गांव के रसवंती के पास बीते 8 मई को भिलखेडा आर्गेनिक होटल में तैराकी करने के बाद मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीटी- 3291 से वापस घर लौट रहे 17 वर्षी शुभम सुनील शर्मा, हिमांशू खोलापुरे व विवेक घनश्याम नंदवंशी यह तीनों युवकों को विपरित दिशा से आने वाली ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें से शुभम गंभीर रुप से घायल हो गया था. शुभम समेत तीनों घायलों को परतवाडा के निजी अस्पताल में इलाज करने के बाद अमरावती के दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया. पिछले सप्ताह शुभम का ऑपरेशन करने के बाद भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं आया. सोमवार की सुबह शुभम ने अंतिम सास लिया.
शुभम की मृत्यु की खबर परतवाडा पहुंचते ही छोटा बाजार परिसर में अनुयायियों की काफी भीड जमा हो गई. सोमवार की शाम 5 बजे शुभम के पार्थिव पर हिंदु स्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया. शुभम के पिता मूलत: उत्तर प्रदेश के है. 15 वर्षों से चुडी का व्यापार कर रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 27/डीए- 8551 से दुर्घटना हुई थी, वह ट्रैक्टर प्यारेलाल जामुनकर के नाम से होने की बात सामने आयी. जबकि पुलिस थाने में ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 27/ डीए- 8553 रसीद खान के नाम से दर्ज है. जिसके दस्तावेज भी पूरे नहीं है. घटना में शामिल ट्रैक्टर बदल दिये जाने की चर्चा गांव में शुरु है. शिकायतकर्ता आयुष अनिल शर्मा की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक आरोपी अफसर पठान (30, एकलासपुर) के खिलाफ दफा 279, 337, 338 के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग मित्र परिवार व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button