अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन युवक चायना व खंजर चाकू से साथ पकडे गए

क्राईम ब्रांच यूनिट-2 की कार्रवाई

अमरावती/दि. 2 – चायना चाकू और खंजर लेकर घुमनेवाले तीन युवकों को क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के दल ने गिरफ्तार कर उनके पास से दो चाकू और एक खंजर जब्त किया है. पकडे गए आरोपियों के नाम नागपुरी गेट निवासी इरफान खान रहमान खान (35), असलम खान अहमद खान (25) और बडनेरा निवासी गौरव किशोर जगदले (21) है.
आगामी गणेशोत्सव व नवरात्रौत्सव को देखते हुए शहर में कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए व हिस्ट्रीशिटरो पर लगाम कसने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने क्राईम ब्रांच के दल को विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए है. इसके तहत क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक बाबाराव अवचार के मार्गदर्शन में पुलिस के दल ने शहर में तीक्ष्ण हथियार रखनेवाले गिरोह पर नजर रखना शुरु किया है. शनिवार 31 अगस्त की रात बडनेरा और कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कारवाई की गई. कोतवाली थाना क्षेत्र के बस डिपो से रेलवे स्टेशन मार्ग पर दो युवक कमर में चायना चाकू लेकर मोटर साईकिल से घूमते रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. इन युवकों के पास से मोटर साईकिल सहित चायना चाकू और तेज धारवाला खंजर बरामद हुआ. पकडे गए आरोपियों के नाम नागपुरी गेट निवासी इरफान खान रहेमान खान और असलम खान अहमद खान है. इसी तरह बडनेरा शहर के मराठा चौक नईबस्ती में कमर में चायना चाकू लेकर घूम रहे लढ्ढा प्लॉट निवासी गौरव किशोर जगदले नामक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन आरोपियों को संबंधित पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button