अमरावती/दि.9– बडनेरा थाना क्षेत्र के अमरावती रोड स्थित नेमाणी गोदाम के पास होटल से काम निपटाकर रात के समय घर की तरफ वापस लौट रहे वेटर को तीन अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर लूट लिया था. क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के दल ने इस घटना को अंजाम देनेवाले एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चायना चाकू, तीन मोबाइल और एक दुपहिया वाहन समेत कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम चौधरी चौक निवासी मयुर किशोर सोलंके (19), जयराम नगर निवासी अनिल मदन सोलंके (20) है. बताया जाता है कि, भातकुली के गणोरी ग्राम निवासी ऋत्विक सुभाष राणे (26) नामक युवक तापडिया मॉल में एजेंट जैक बार में वेटर का काम करता है. 26 अगस्त की रात 1 बजे बार बंद होने के बाद ऋत्विक अपने दुपहिया वाहन से बडनेरा में लिए किराए के कमरे की तरफ जाने के लिए निकला. रास्ते में वह नेमाणी गोदाम के सामने रुककर मोबाइल पर गाना सुनने लगा. तभी मुंह पर रुमाल बांधे तीन अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और चाकू से उस पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. ऋत्विक के घायल होकर गिरने के बाद उसका 8 हजार रुपए मूल्य का विवो कंपनी का मोबाइल और 500 रुपए लूट लिए. मामला दर्ज होने के बाद क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक बाबाराव अवचार ने अपने दल के एपीआई महेश इंगोले, उपनिरीक्षक संजय वानखडे, जवान गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, नईम बेग के साथ जांच शुरु की. जांच में मयुर सोलंके और अनिल सोलंके का समावेश रहने का पता चला. पुलिस ने तत्काल रविवार को भातकुली रोड से तीनों को कब्जे में ले लिया. पूछताछ में इन आरोपियों ने घटना की कबूली दी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चायना चाकू, तीन मोबाइल और दुपहिया जब्त किए.