अमरावती

सोनल कॉलोनी में दहशत मचा रहे तीन युवक गिरफ्तार

चाकू के साथ दो दुपहिया भी जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत सोनल कॉलोनी बगीचे के पास कल रात 3 युवक शोर शराबा मचाते हुए हाथों में चाकू लेकर दहशत निर्माण करते दिखाई दिये. गाडगे नगर पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो को गिरफ्तार किया. जबकि एक आरोपी भागने में सफल हो गया.
परेश देविदास वाघाडे (21, गुणवंत वाडी), आशिष समाधान मकेश्वर (22, गुरुदेव नगर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. जबकि उनका एक बेले नामक साथी फरार हो गया है. दोनों के पास से पुलिस ने 17 इंच लंबा तेज चाकू के साथ ही वेस्पा गाडी क्रमांक एमएच 27/सीके 8453 जिसकी कीमत 50 हजार रुपए तथा पैशन गाडी क्रमांक एमएच 27/एजे 4862 जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है वह जब्त की. जब्त वाहनों की कीमत 80 हजार 200 बताई जाती है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म एक्ट की धारा 4/25 तथा 109, 188, 269, 270, 271, 291 तथा साथी रोग प्रतिबंधक कानून की धारा 2,3,4 के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button