अमरावतीमहाराष्ट्र

हाथ में चाकू लेकर दहशत मचाने वाले तीन युवक धरे गये, एक फरार

नागरिकों ने की जमकर धुनाई, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.15– रंगपंचमी के दिन शुक्रवार 14 मार्च को दोपहर के समय चित्रा चौक पर हाथ में चाकू लेकर नागरिकों को धमकाकर दहशत मचा रहे 4 युवकों की नागरिकों ने पकडकर जमकर धुनाई की. पश्चात कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. चार में से एक युवक भागने में सफल हो गया. पकडे गये आरोपी का नाम रतनगंज निवासी शुभम अशोक साहू (25), नितिन राजेश साहू (25) और गौरव राजेश साहू (23) है. जबकि मच्छीसाथ निवासी हर्ष श्याम साहू (23) फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रंगपंचमी के दिन यह चारों आरोपी युवक हाथ में चाकू लेकर चित्रा चौक पर खडे रहकर वहां से गुजरने वाले नागरिकों को चाकू दिखाकर दहशत निर्माण कर रहे थे. यह जानकारी कोतवाली थाने के जवान रफीक खान रसीद खान और उनके सहयोगी जवान को मिली. दोनों ही जवाब तत्काल चित्रा चौक पहुंचे, तब उन्हें इन चारों युवकों को कुछ नागरिक बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दिये. पुलिस जवानों ने नागरिकों की सहायता से 3 युवकों को कब्जे में ले लिया. जबकि एक युवक वहां से भागने में सफल हो गया. इन युवकों ने पुलिस आयुक्त द्वारा लागू की गई महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 37 (1) (3) का उल्लंघन किया रहने से उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 4, 25 आर्म एक्ट व मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button