अमरावती

वंचित बहुजन आघाडी की ओर महावितरण में ठिया आंदोलन

बिजली बिल (Electricity Bill) माफ करने की मांग

तिवसा/दि.९ – लॉकडाऊन के समय सर्वसामान्य जनता का बुरा हाल हुआ है. सभी का रोजगार ठप्प हो गया था. सभी नागरिक अपने ही घर में सुरक्षित थे. जिसके कारण नागरिको की आय का साधन ही बंद हो गया था. इसलिए कोरोना के समय का तीन महिने का बिजली बिल माफ किया जाए. इस मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी की ओर से महावितरण कार्यालय में ठिया आंदोलन किया गया.
कोरोना के समय सभी ने लॉकडाऊन किया था. सरकार ने सभी को घर में रहे,सुरक्षित रहे,ऐसा आवाहन किया था. जिसके कारण सभी जनता रोजगार बंद रख कर अपने ही घर में सुरक्षित थी.ऐसी स्थिति में महावितरण ने हजारों रूपये का बिजली का बिल सर्व सामान्य जनता के हाथ में देने से कामगार व मजदूर वर्ग परेशान हो गया है. महावितरण के अभियंता ने टालमटोल जवाब देने से कार्यकर्ताओं ने वहीं पर ठिया आंदोलन किया. अत: गरीब जनता के प्रति महावितरण सहानूभूति बताकर लॉकडाऊन के समय का बिजली का बिल पूरी तरह माफ किया जाए, ऐसी मांग इस समय वंचित बहुजन आघाडी ने की है.
इस समय बहुजन आघाडी के जिला उपाध्यक्ष सागर भवते सहित सतीश यावले, तहसील अध्यक्ष सुमित सोनोने, प्रा. पंकज कांबले, राजकुमार असोडे, गजानन आसोडे, सागर तेलमोरे, कल्पेश कालबंदे, अभिलाश हाडेकर, सागर काले, सुभाष आसोडे, अरविंद्र आसोडे, अक्षय बुतले, स्वप्निल पाटिल प्रणय कापसे, सिध्दार्थ कतारने, राहुल गोपाले, अनिल सोनोने, बबलू मुंद्रे, निरंजन मांडले, भगवान बनसोड, प्रशिक कापसे, मुस्ताक शहा, प्रवीण निकाले सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button