गणेश स्थापना के लिए बाजार में सजे रबरशीट और फायबर से बने सिंहासन
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भाव बढे
* डेढ से चार फुट तक सिंहासन उपलब्ध
* ग्राहकों की बढी भीड
अमरावती/दि.16- मंगलवार 19 सितंबर से गणेशोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. इस निमित्त बाजारों में गणेश मूर्तियों के साथ स्थापना के लिए आकर्षक सिंहासन भी उपलब्ध हो गए हैं. बॉडेंड रबरशीट और फायबर मटेरियल से तैयार किए गए इस सिंहासन की खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड उमडने लगी है. घर में गणेश मूर्ति की स्थापना के लिए डेढ से चार फुट तक यह सिंहासन बाजार में उपलब्ध है.
स्थानीय मोची गल्ली के व्यवसायी रोहित अग्रवाल ने अमरावती मंडल को बताया कि बॉडेंड रबरशीट, लकडी और फायबर मटेरियल से तैयार किए गए यह सिंहासन फोल्डेबल रहते हैं. गेणेशोत्सव के समापन के बाद परिवार के सदस्य इसे खोलकर सुरक्षित रख सकते हैं. इसका मटेरियल दिल्ली, मुंबई और नागपुर से आता है और शतप्रतिशत यह माल स्वदेशी रहता है. घरेलू गणेश प्रतिमा की स्थापना के लिए यह सिंहासन अमरावती में ही तैयार किए जाते हैं. इसमें मशीन का उपयोग काफी कम रहता है. डेढ से चार फुट तक विभिन्न आकर्षक रंगों में इन सिंहासनों को तैयार किया जाता है. हर वर्ष इन सिंहासनों की मांग काफी रहती है. ग्राहकों की पसंद इन सिंहासनों की तरफ काफी है. घरेलू गणेश प्रतिमा की स्थापना के लिए बाजार में उपलब्ध इस सिंहासन के भाव 200 रुपए से लेकर 7 हजार रुपए तक है. इस सिंहासन को कृत्रिम फूल और लाइटिंग के साथ सजाया रहता है. अमरावती में तैयार होने वाले यह सिंहासन आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ, ओडिसा, मध्य प्रदेश और मराठवाडा में भारी संख्या में जाते हैं. घर में गणेश स्थापना के बाद फूल और मोती की लटकन, आकर्षक लाइटिंग सहित अनेक साहित्य सजावट के लिए बाजार में उपलब्ध है. हर वर्ष 10 से 15 प्रतिशत तक सिंहासनों के भाव में तेजी रहती है, ऐसा भी रोहित अग्रवाल ने कहा. इन सिंहासनों की मांग काफी है. यह सिंहासन अमरावती में कारीगरों के हाथों तैयार किए जाते हैं. अब गणेशोत्सव को महज दो दिन शेष रहते इसकी मांग काफी बढ गई है.