अमरावती

लहुजी सालवे की जीवनी पर डाला प्रकाश

बाभली, बनोसा में उत्साह से मनाई जयंती

* वीर भगतसिंग मंडल का आयोजन
दर्यापुर/दि.17- आद्य क्रांतिगुरू वस्ताद लहुजी सालवे की जयंती तहसील के बाभली, बनोसा में उत्साह से मनाई गई. जयंती कार्यक्रम का आयोजन वीर भगतसिंग मंडल दर्यापुर की ओर से सागर कलाने के मार्गदर्शन किया गया. सर्व प्रथम मान्यवरों ने कार्यक्रम में वस्ताद लहुजी सालवे की प्रतिमा पूजन किया गया. तथा विचारों पर तथा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव सागर कलाने ने की. अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने वस्ताद लहुजी सालवे के क्रांतिकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुधाकर भारसाकले, उद्घाटक बंडू इंगले, प्रमुख अतिथि ईश्वर बुंदिले, सुनील गावंडे, ईश्वर खंडारे, संतोष मिसाल, गजानन देशमुख, अमोल चव्हाण, तात्यासाहेब खंडारे, सरपंच अंकुश खंडारे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का आयोजन वीर भगतसिंह मंडल बाभली मित्र परिवार की ओर से किया गया. संचालन शुभम सावले ने किया. आभार संदीप गवई ने माना. इस अवसर पर विलास गवई, गजानन झाडे, संजय सावले, करण स्वर्गी, आनंद सावले, अनिल झाडे, अण्णा झाडे, शिवा खंडारे, संदीप गवली, अर्जुन स्वारगे, संतोष साबले, श्रवण साबले, अंकुश साबले, श्रीकांत जाधव, शंकर सावले, अन्नू लोखंडे, गोपाल सावडे, गजू भोकरे, शाम इंगले, राजू सावले, अंकुश इंगले, शंकर बिराडे, रोहित लोखंडे, प्रकाश सावळे, अजय जाले, राजेंद्र इंगले, प्रकाश जाडे, कार्तिक जाधव, विनोद गवई, प्रवीण खंडारे, अमोल जोधले, अंबादास सरकटे, कुलदीप सावले, प्रभाकर इंगले, माणिकराव खंडारे, श्रीकृष्ण चोरगे, किरण कलाने, शुभम खंडारे, भीमराव गवली, मंगेश राऊत, तायडे, किरण झोंबाडे, दीपक सरकटे, कांताबाई खंडारे, स्वप्निल सरकटे, अक्षय सरकटे, सारंग इंगले, दीपक वाडी, संजय सुरकार, नंदकिशोर सोनवणे, दीपक इंगले सहित समाजबंधु व मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button