अमरावती

डॉ.पंजाबराव देशमुख के जीवन व कार्य पर डाला प्रकाश

भारतीय महाविद्यालय में व्याख्यान कार्यक्रम

मोर्शी/दि.30– भारतीय विद्या मंदिर अमरावती द्वारा संचालित भारतीय महाविद्यालय मोर्शी में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक अंतर्गत सोमवार 30 अक्टूबर को शिक्षामहर्षि डॉ.पंजाबराव देशमुख के शतकोत्तर रजत महोत्सवी जयंती वर्ष निमित्त व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.आर.जी.बांबोले ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि तथा मार्गदर्शक प्रेमा नवरे ने भाउसाहब देशमुख के जीवन व कार्य पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की प्रस्तावना रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.भगवान साबले ने रखी. इस अवसर पर इतिहास विभाग प्रमुख डॉ.संदीप राउत ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में डॉ.दीपक काले, प्रा.अरविंद पाझारे, डॉ.एल.आर.टेंभुर्ने, प्रा.गोपाल भलावी, प्रा.सुरेंद्र पांडे, प्रा.सचिन राउत, प्रा.सिद्धोदन पाटील, प्रा.मनोज वहाणे, प्रा.प्रियदर्शनी परोडकर, प्रा.वैशाली पलसापुरे, रासेयो छात्र प्रतिनिधि श्याम चौधरी, आकांक्षा कडू, आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन किरण देशमुख ने किया. आभार सलोनी धुर्वे ने माना.

Related Articles

Back to top button