अमरावतीमुख्य समाचार

ठगबाजाेंं ने अब अपनाया नया फंडा

सावधान! बिजली कटौती के नाम पर भी की जा रही ठगबाजी

* बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर 2.25 लाख रुपए से ठगा
* बुधवारा के सेवानिवृत्त कर्मचारी को लगाया ऑनलाइन चुना
अमरावती/ दि.16– ठगबाजों ने अब नया फंडा अपना लिया है. बिजली बिल कटौती के नाम पर मैसेज भेजकर शहरवासियों को ऑनलाइन चुना लगाया जा रहा है, इस गिरोह से सावधान रहे, ऐसी ही एक घटना स्थानीय बुधवारा परिसर के दत्तचौक निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी अरुण भाउराव चुने को वॉटस्एप पर मैसेज भेजकर चुना लगाया. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने बिजली बिल अपडेट कराने का बहाना बनाकर कुछ एप डाउनलोड कराये. इसके बाद ट्रू कॉलर के अनुसार दीपक शर्मा नामक व्यक्ति ने कॉल भी किया. पूरी प्रक्रिया पूर्ण कराने के बाद उनके बैंक खाते से 2 लाख 25 हजार रुपए ऑनलाइन तरीके से निकाल लिये. अपने साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही अरुण चुने ने सायबर सेल पुलिस थाने में अज्ञात ठगबाज के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
अरुण भाउराव चुने (58, दत्तचौक, बुधवारा) यह सेवानिवृत्त ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे 14 जून को घर पर थे. दोपहर 12.23 बजे अज्ञात मोबाइल धारक ने उनके वॉटस् एप पर बिजली आपूर्ति बंद होने के बारे में मैसेज किया. इसके बाद इलेक्ट्रीक सिटी के मैसेज पर दिये मोबाइल क्रमांक पर संपर्क करने का कहा गया. इसके आधार पर अरुण चुने ने दोपहर 1.16 बजे फोन लगाया, परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद दोपहर 2.24 बजे उन्हें वापस फोन आया. उसपर उन्हें 680 रुपए का ट्रान्जेक्शन कराने के लिए उन्हें बिल अपडेट करने हेतू क्विक सपोर्ट नामक एप इंस्टाल करने को कहा. इसपर उन्होंने टीम विवर क्वीक सपोर्ट एप इंस्टाल कर 680 रुपयों का ट्रान्जेक्शन किया. नेट बेैकिंग व्दारा काल शुुरु रहते समय यह प्रक्रिया करवाई. इसके बाद ट्रान्जेक्शन का मैसेज आया क्या? ऐसा फोन पर पूछा, मगर कोई भी मैसेज नहीं आया था.
इसके बाद उन्होंने एसएमएस टू फोन नाम का एप कॉल शुरु रहते समय इंस्टाल करने का बताया, उसे भी इंस्टाल किया. उसके बाद शाम 7.30 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया. इसमें ट्रू कॉलर पर दिनेश शर्मा नाम दिखाई दिया. उसने फोन पर पूछा कि, तुम्हारे अलावा नेट बैंकिंग का उपयोग कौन करता है. तब अरुण चुने ने बताया कि, उनके अलावा कोई उपयोग नहीं करता. तब उस व्यक्ति ने उन्हें बताया कि, तुम्हारे खाते से दो बार रकम निकाली गई. फोन शुरु रखते हुए तुम्हारे अकाउंट का बैलेंस चेक करे, ऐसा कहने पर उन्होंने नेटबैंकिंग लॉगिंग की, परंतु ओपन नहीं हुआ. उसमे इनवैलिड पासवर्ड बता रहा था. तब उन्होंने तत्काल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा नवाथे प्लॉट से फोन पर संपर्क किया. उन्होंने अकाउंट चेक करके बताया कि, तुम्हारे बैंक खाते से दो बार रकम काटी गई है. तब उन्हें समझ में आया कि, उनके बैंक खाते से दो बार में 2 लाख 25 हजार रुपए ऑनलाइन निकालकर उनके साथ धोखाधडी की. इसपर अरुण चुने ने सायबर पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर अज्ञात ठगबाज के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की

Related Articles

Back to top button