अमरावतीमुख्य समाचार

दान के नाम पर वृद्धा के साथ ठगबाजी

अमरावती/दि.17 – समीपस्थ चांदूर बाजार में रहनेवाली 57 वर्षीय महिला के साथ दो अज्ञात लोगों ने दानधर्म के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगबाजी की और उसकी 8 ग्राम सोने की चेन लेकर भाग गए.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 16 मई की शाम 5 बजे के आसपास ंचांदूर बाजार में रहनेवाली 57 वर्षीय महिला अपने घर के पास खडी थी. तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचे और उससे कहा कि, वे महादेव के मंदिर में दान देना चाहते है. यह कहने के साथ ही उन दोनों ने एक कागज पर 4 हजार रुपए निलाकर रखे. साथ ही उस महिला से उसके गले में रहनेवाली सोने की चेन मांगी. महिला व्दारा सोने की चेन दिए जाते ही उसकी आंखों के सामने उन दोनों लोगों ने उस कागज की पुडिया बनाई और उस महिला से कहा कि, वह इस पुडिया को पास ही स्थित मंदिर के शिवपींड से स्पर्श करवाकर आए. जिसके बाद वह महिला जैसे ही मंदिर की ओर जाने निकली तो उसे नारियल लाने का बहना बताकर रुकाया गया और इसी एक-दो मिनट में क्या हुआ वह उस महिला को समझ में नहीं आया. थोडी देर बाद वह महिला कुछ सोचने व समझने की स्थिति में लौटी तो उसने कागज की पुडिया को खोलकर देखा. लेकिन उस पुडिया में सोने की चेन के स्थान पर रेती व कंकड रखे हुए दिखाई दिए. ऐसे में अपने साथ जालसाजी होने की बात समझ में आते ही उस बुजुर्ग महिला ने तुरंत चांदूर बाजार पुलिस थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button