अमरावतीमहाराष्ट्र

दिल्ली का टिकट गोवा से सस्ता!

निजी बसों का किराया तीन गुना, पर्यटकों से लूट

मुंबई/दि.2-नए साल को विदा करने के लिए समुद्र तटों तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के उन्मादी उत्साह को एन्कैश करने के लिए, निजी बस चालकों ने कोंकण-गोवा के लिए निजी बस किराए में भारी वृद्धि की है. इसलिए, मुंबई से गोवा तक की निजी बस का किराया सोमवार को दिल्ली के किराए के साथ प्रतिस्पर्धा में रहा. बस चालकों द्वारा प्रति सीट 3 से 5 हजार रुपये वसूलने से ऐन समय पर बाहर निकलने वाले यात्रियों की जेब पर भारी बोझ पडा.
कोंकण कन्या, तेजस, वंदे भारत और जनशताब्दी जैसी नियमित ट्रेनें मुंबई से गोवा मार्ग पर चलती हैं. इन ट्रेनों की बुकिंग दो माह पहले ही पूरी हो गई थी. हवाई टिकट भी नहीं मिल रहे हैं. जो उपलब्ध हैं उनका किराया दोगुना हैं. ऐसे में जिन यात्रियों के पास अपने वाहन की सुविधा नहीं है, उन्हें निजी बसों का विकल्प तलाशना पडा. पर्यटकों की परेशानी को समझते हुए निजी बस चालकों द्वारा इसका फायदा उठाया गया. अन्य समय में मुंबई से गोवा तक वातानुकूलित स्लीपर गाडी की मुंबई से गोवा तक 1 हजार रुपए रहनेवाला टिकट 3 से 5 हजार रुपए से बेचा गया. मुंबई से दिल्ली रेलवे थर्ड एसी का टिकट 2700 रुपये है. तो ये दरें उस टिकट दर से आगे थीं. एक यात्री रूपेश लाड ने कहा, मैं देवगड गांव जाना चाहता था,लेकिन टिकट की कीमतें पांच गुना अधिक हैं.
* किराए का भारी बोझ
-मुंबई से गोवा जनरल टिकट की कीमत 800 से 9000, वर्तमान में 2500 से 5000 रु.
-मुंबई से महाबलेश्वर 500 से 2500 रुपए.
-मुंबई से लोनावला 600 से 2500 रुपए.
– मुंबई से वैभववाडी 900 से 1200 रुपए.
– मुंबई से गुहागर तक 700 से 1500 रुपए.
-मुंबई से चिपलून 1000 से 4000 रुपए.
-मुंबई से सावंतवाडी 900 से 3000 रुपए.

टिकट की कीमतों में यह बढोतरी निश्चित रूप से बहुत अधिक है. बस मालिकों का कहना है कि यह कमाई का सीजन है. इसलिए, वे जो रेट बताएंगे, हम ग्राहकों को उसे स्वीकार करना होगा.
– मुकेश, बुकिंग एजेंट, दादर

इस साल हमने पहली बार गोवा में नए साल का स्वागत करने तथा साल मनाने जाने का निर्णय लिया. उसके लिए होटल की बुकिंग भी हो चुकी है. लेकिन, टिकट बुक नहीं किया था. निजी ट्रवल्स वाले एक टिकट के लिए 4000 रुपए वसूल रहे हैं.
-प्रिया सातार्डेकर, यात्री.

Back to top button