गर्मी में बढेगी निजी लक्झरी बसों की टिकट, अप्रैल तक ‘जैसे’ थे
पुणे के लिए अभी लक्झरी बसों में कोई भीड नहीं
* एसटी के हाफ टिकट में निर्माण की स्पर्धा
अमरावती /दि.11– इस बार अप्रैल माह तक शादी-ब्याह का मुहूर्त नहीं रहने के चलते निजी लक्झरी बसों में कोई भीडभाड नहीं है. जिसके चलते अप्रैल माह तक लक्झरी बसों के किराए में कोई वृद्धि नहीं होगी. वहीं अप्रैल के बाद वैवाहिक सीजन शुरु हो जाने पर निजी लक्झरी बसों की टिकटे भी महंगी हो सकती है.
बता दें कि, अमरावती से पुणे, नाशिक, संभाजी नगर व नांदेड रुट पर रोजाना 100 से 150 लक्झरी बसे चलती है. वहीं गर्मी के मौसम दौरान रहने वाले वैवाहिक सीजन को कैश करने के लिए ट्रैवल्स संचालकों द्वारा टिकट की दरें निश्चित की जाती है. परंतु इस बार मार्च व अप्रैल माह में यात्रियों की बुकिंग नहीं रहने की वजह से लक्झरी बसों में कोई खास भीडभाड नहीं दिखाई दे रही. साथ ही साथ सरकारी एसटी बसों में वरिष्ठ आयु वर्ग के नागरिकों एवं सभी आयु वर्ग की महिलाओं को दी जाने वाली छूट की वजह से भी निजी लक्झरी बसों को यात्री मिलने हेतु कडी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड रहा है.
* सर्वाधिक भीड नागपुर व पुणे मार्ग पर
अमरावती से सरकारी बसों के साथ-साथ निजी लक्झरी बसों के जरिए नागपुर व पुणे की ओर आने-जाने वाले यात्रियों की अच्छी खासी भीडभाड रहती है. विशेष तौर पर पुणे की यात्रा हेतु यात्रियों द्वारा निजी लक्झरी बसों को सर्वाधिक पसंद किया जाता है. निजी लक्झरी बसों में पुणे हेतु 900 रुपए से 1 हजार रुपए तथा नागपुर हेतु 250 से 300 रुपए का शुल्क अदा करना होता है.
* किस मार्ग पर ट्रैवल्स की कितनी दरें?
मार्ग साधी सीटर एसी सीटर साधी स्लीपर एसी सीटर
नागपुर 200-250 250-325 350-400 450-500
छ. संभाजी नगर 650-700 700-750 650-700 700-800
पुणे 500-550 650-700 700-750 900-1000
नाशिक 900-1000 1050-1100 800-900 1000-1250