अमरावतीमहाराष्ट्र

रापनि की बसों में अब टिकट हुआ कैशलेस

यात्रियों को अब क्यूआर कोड पर की सुविधा उपलब्ध

* 1027 वाहकों के हाथ में नया एन्ड्रॉईड बेस टिकट इश्यू मशीन
अमरावती/दि.15– राज्य परिवहन महामंडल द्वारा यात्रियों के लिए आधुनिक सुविध दी जा रही है. साथ ही डिजिटल सेवा भी उपलब्ध की जा रही है. खुले पैसे के लिए यात्री व वाहकों के बीच होने वाले विवाद को रोकने किेलए एमएसआरटीसी क्यूआर पेमेंट की सुविधा उपलब्ध की है. गुगल पे, फोन पे का उपयोग यात्रियों के लिए किया जा सकता है. क्यूआर कोड स्कॅन करके टिकट के पैसे देने की सुविधा उपलब्ध हुई है. महामंडल की ऑनलाइन पैसे लेन-देन करने की सुविधा अमरावती विभाग के आठ डिपो में शुरु की है. करीब 1 हजार 27 मशीन उपलब्ध है. दो महिने में 2 लाख 41 हजार 920 रुपए की आय यूपीआय नुसार जमा हुई है.

वर्तमान में सभी के मोबाइल में डिजिटल वॉलेट, यूपीआय रहने से नकद पैसों की जरूरत कम हो गई है. विविध कंपनी के यूपीआई के क्यूआर कोड स्कॅन करते ही व्यवसायी को पैसे अदा होते है. लेकिन इस तकनीक के संबंध में एसटी की परिवहन सेवा एक कदम पीछे थी, किंतु अब एसटी का टिकट भी कैशलेस हुआ है. बस में सफर दौरान वाहक और यात्रियों में हो रहे विवाद को देखते हुए इस पर उपाय के तौर पर राज्य मार्ग परिवहन मंडल ने अब बस में ही कैशलेस व्यवहार की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके लिए ईबीस्कॅश कंपनी से महामंडल ने करार किया है. रापनि के 1 हजार 27 वाहकों के हाथ में नया अँड्राईड बेस टिकट मशीन इश्यू किया है.

डिजिटल पेमेंट का उपयोग
एसटी बस में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए खुले पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं. वाहक के पास अँड्राइड टिकट इश्यू मशीन उपलब्ध कराया गया है. इस मशीन से यात्रियों को नकद पैसों के बजाय यूपीआई, क्यूआर कोड इन डिजिटल पेमेंट का उपयोग कर टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध हुई है.
– नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक

* डिपो निहाय कैशलेस आय
डिपो           जनवरी    फरवरी
अमरावती      42655    43195
बडनेरा         15770    18600
चांदूर बाजार   365        5475
चांदूर रेल्वे     3065       4100
दर्यापुर          2600      8550
मोर्शी             610        595
परतवाडा     41280     43250
वरूड          5195        6615
कुल           111540    130380

Related Articles

Back to top button