अमरावती

महेन्द्री तालाब के पास बाघ ने किया बैल पर हमला

दिन दहाडे हमले से परिसर में दहशत

वरूड/ दि.6 – तहसील के महेन्द्री निवासी विठ्ठल कवडेती अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए तालाब पर लेकर गये. इस समय झाडियों में दबकर बैठे बाघ ने बैल पर हमला कर घायल कर दिया. यह घटना गुरूवार दोपहर 1.30 बजे घटी. दिन दहाडे शेर के हमले से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है.
महेन्द्री गांव के समीप तालाब है. कवडेती अपने मवेशियों को लेकर पानी पिलाने के लिए तालाब पर गये थे. कुछ मवेशी पानी पी रहे थे. इसमें से एक बैल पानी के पास जैसे ही पहुंचा. झाडियों में छिपकर बैठे एक पट्टेदार बाघ ने उस पर हमला बोल दिया. बैल के पैर पर बाघ ने पंजा मारकर घायल कर दिया. मवेशियों की भगदड की वजह से बाघ वहां से भाग निकला. उस समय बैल का इलाज कराने के बाद घर लाया गया है. इस बारे में वन विभाग को सूचित किया गया. मवेशी व गांववासियों के आवागमन के कारण बाघ के पैरों के निशान मिट गये. ऐसा वनाधिकारी बेंडे मैडम ने बताया. हमला करनेवाला पट्टेदार बाघ होने की बात कवडेती ने बताई. महेन्द्री जंगल में एकमात्र यही तालाब पानी पीने के लिए है. इसी कारण वहां जंगली पशु पक्षी पानी पीने आते है. इस वजह से गांववासियों को सावधानी बरतने का आवाहन वन विभाग द्बारा किया गया है. अब गांववासी अपने मवेशियों को पानी पिलाने कहा ले जाए यह समस्या निर्माण हुई है.

Related Articles

Back to top button