अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के जलाशय पर बाघ का सपरिवार हुआ दर्शन

पक्षी निरीक्षकों को मचान के नीचे दिखे तीन शावक

* डीएओ ने कहा-संपूर्ण टाइगर फैमिली का दर्शन बडी बात है
अमरावती/दि.20-मेलघाट टाइगर रिजर्व द्वारा तीसरा पक्षी सर्वेक्षण 13 से 16 फरवरी तक किया गया था. हालांकि इन दिनों मेलघाट के आरक्षित वन में प्रवेश बंद है, लेकिन पक्षी सर्वेक्षण के दौरान वन कर्मचारियों के साथ जंगल में प्रवेश करने वाले पक्षी निरीक्षकों को बाघों का पूरा एक परिवार दिखाई दिया. पक्षी निरीक्षक किरण मोरे, मनीष ढाकुलकर, प्रशांत तिरमारे ने तीन शावकों के साथ एक बाघ जोडा देखा.
16 फरवरी की दोपहर पक्षी निरीक्षक किरण मोरे वन संरक्षक के साथ पक्षी निरीक्षण के लिए निकले. इसी दौरान जलाशय पास एक पुराना मचान था. थकान के कारण मोरे ने आगे का पक्षी निरीक्षण मचान पर बैठकर करने का निर्णय लिया. इसलिए उनके साथी आगे बढ गए. कुछ देर बाद बंदरों की चेतावनी भरी आवाज आई. इसके बाद भेड चिल्लाई. इसके बाद एक बाघिन धीरे-धीरे जलाशय के किनारे पर आई और पानी पीने लगी. कुछ ही देर में उन्होंने देखा कि मचान के नीचे से तीन बछडे जलाशय ओर जा रहे हैं.
तभी करीब दस मिनट बाद एक बडा बाघ मचान के पास आया और जलाशय की ओर जाने की बजाय वापस मुड गया.
पक्षी निरीक्षण के लिए गए उनके दोस्तों और वन रेंजरों ने भी इन पांच बाघों के इस परिवार को देखा.

मेलघाट जंगल में बाघों की संख्या 100 होनी चाहिए. हालांकि, मेलघाट में पूरे बाघ परिवार को देखना एक बडी बात है.
-मनोज कुमार खैरनार, डीएओ,
मेलघाट

 

Back to top button