प्रतिनिधि/ दि.१७
वरुड- बीते आठ दिनों से जंगल से गांव की ओर आये एक शेर ने नागझिरी गोरेगांव परिसर में आतंक मचा रखा है. अब उसी शेर ने रात के समय गव्हाणकुड और शेकदरी परिसर में अपना मोर्चा खोला है. इस बीच उस शेर ने शेकदरी परिसर के एक खेत में किसान की भैस का शिकार कर लिया. इस सनसनीखेज घटना से परिसर के किसानों में दहशत निर्माण हुई है. विष्णु देशमुख इस किसान की भैस का शेर ने शिकार कर लिया है. जाकारी के अनुसार इसके पहले शेख शब्बीर की गाय का शिकार किया था. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की वनरक्षक पायल अंबाडकर के साथ वन समिति के पदाधिकारियों समेत वनपाल डी.एस.नवले, विजय मुंदाने घटनास्थल पहुंचे. भैस का जिस जगह शिकार किया उस घटनास्थल का वन अधिकारियों ने पंचनामा किया. बताया जाता है कि इस दौरान गव्हाणकुड में भी कुछ किसानों को शेर दिखाई दिया था. यह खबर मिलते ही वन विभाग की टीम गव्हांणकुड की ओर रवाना हुई. मगर शेर का पता नहीं लग पाया. पिछले १० दिनों से शेर की दहशत के कारण किसानों के खेत का काम ठप्प पडा है. भैस का शिकार करने के मामले में वनपाल पायल अंबाडकर ने बताया कि गव्हाणकुड, शेकदरी परिसर में जंगल का हिस्सा रहने के कारण यहां शेर शतप्रतिशत होगा, लेकिन उस शेर का डर खत्म करने के लिए उसकी तलाश बहुत जरुरी है. वन परिक्षेत्राधिकारी प्रशांत लांबाडे के मार्गदर्शन में शेर की तलाश की जा रही है. विष्णु देशमुख की भैस का शेर ने शिकार किया है. घटनास्थल का पंचनामा कर शेर की तलाश शुरु की गई है, ऐसी जानकारी भी अंबाडकर ने दी.