अमरावती

करवार में बाघ ने किया बछडे का शिकार

गांववासियों में भय का माहौल

अमरावती/दि. 5 – जिले के वरुड तहसील के लिंगा गांव में 4 दिन पहले एक बाघ ने गाय व बछडे की शिकार करने के बाद शनिवार को वहीं से निकट रहने वाले करवार में फिर एक बछडे का शिकार किये जाने की घटना घटीत हुई. इस घटना से किसानों समेत नागरिकों में भय का माहौल निर्माण हुआ है.
तहसील के करवार खेत शिवार में सुधाकर कुंभरे का खेत है. वहां वे पालतु जानवर बांधते है. कल रात के दौरान कुंभरे ने खेत में बंधी हुई बैलजोडी और बछडे को सात लेकर वे घर लोट गए. बैलजोडी समेत कुंभरे सामने चल रहे थे तथा बछडा मात्र उनके पीछे आ रहा था. थोडा दूर आने के बाद उन्हें पीछे आ रहा बछडा नहीं दिखाई दिया. जिससे उन्होेंने बछडे का पता लगाया. बछडे को तलाशते तलाशते वे अपने खेत के पास जब पहुंचे तब बाघ ने बछडे का शिकार करने की बात उनके निदर्शन में आयी. उस समय बाघ वहीं पर रहने की बात उन्होंने देखी. कल रविवार को सुबह वन अधिकारियों को यह जानकारी दी गई. उसके अनुवसार वन अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल को भेंट देकर पंचनामा किया. गांव को लगकर ही बाघ का बसेरा रहने से परिसर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button