अमरावतीमहाराष्ट्र

बाघ ने किया गाय का शिकार

धारणी तहसील के कोटा गांव की घटना

अमरावती/दि.12– चिखलदरा व धारणी तहसील में पिछले कुछ माह से बाघ दिखाई देने लगे हैं. कुछ दिन पहले सेमाडोह क्षेत्र में पर्यटकों को कटरिना बाघिन दिखी थी. अब धारणी तहसील के रेंज के कोटा गांव में बाघ ने घर के सामने बंधी गाय का शिकार कर लिया. इससे गांव में दहशत है. सतर्कता के तौर पर वनविभाग ने जगह-जगह ट्रैप कैमरे लगाए है. धारणी से 25 किमी दूर स्थित कोठा गांव में 10 अप्रैल को तडके बाघ की दहाड सुनाई देने से समूचा गांव बाघ की दहशत में है.

कोटा गांव के बिरसा उईके नामक किसान के घर के सामने बंधी गाय को बाघ उठाकर ले गया और वहीं से कुछ दूरी पर शिकार किया. बुधवार सुबह मृत गाय पाए जाने से ग्रामीणों को आशंका थी कि, बाघ फिर आएगा. इस कारण गुरुवार रात दहशत में बीती. लोगों ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात जागकर निकाली. कोटा गांव शिवार के वनखंड नं. 1288 के जंगल से सटकर घना परिसर है. प्रभारी वनरक्षका नितिन कांबले ने संभावना जताई कि, यहीं से बाघ गांव की दिशा में आया होगा. घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग के दल ने घटनास्थल पर बाघ के फुटप्रिंट लेकर पंचनामा किया. वहीं बिरसा उईके ने तत्काल मुआवजे की मांग की है. धारणी वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सातणकर के मार्गदर्शन में वनपाल के. बी. तायडे मामले की जांच कर रहे है. ग्रामीणों से जानवर खुली जगह पर न बांधने और जंगल में जाते समय सावधानी बरतने की अपील रेंजर पुष्पा सातणकर ने की है.

Related Articles

Back to top button