अमरावतीमहाराष्ट्र

मवेशियों पर हमले के कारण बाघ का शिकार

चार संदिग्ध गिरफ्तार, अन्यों की तलाश जारी

* घटना के तह तक जाने पांच सदस्यीय समिति गठित
अमरावती/दि. 2– अंजनगाव सुर्जी वनपक्षिेत्र में पांच दिन पूर्व मृतावस्था में बाघ पाया गया था. इश बाघ का शिकार किया गया है. उसे जहर देकर मारे जाने की बात प्रकाश में आई थी. इस प्रकरण में वनविभाग के दल ने शनिवार 30 नवंबर को चार संदिग्धो को कब्जे में लिया है. यह चारो संदिग्ध जहां बाघ का शिकार हुआ, उसी परिसर के रहनेवाले है.
कुछ दिन पूर्व उनके मवेशियों पर बाघ ने हमला किया था. इसी कारण गुस्से में उन्होंने बाघ का शिकार किया रहने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है. हालांकि वनविभाग के दल ने कब्जे में लिए चारो संदिग्धो के नाम उजागर नहीं किए है. लेकिन यह चारो अकोला जिले के अकोट तहसील में आनेवाले बल्लाखेडा गांव के रहनेवाले है. इन चारो से बाघ के चार नख जब्त किए जाने की जानकारी वनविभाग ने दी है. साथ ही मृत बाघ के कुछ अवयव अभी भी नहीं मिले है. वह इन आरोपियों ने अन्य किसी को दे दिए है. इस कारण वनविभाह के दल को इस प्रकण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करना है. वनविभाग ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किए आरोपियों के गांव, बाघ जिस इलाके मृतावस्था में पाया गया था, वहां से करीब है. कुछ माह पूर्व बाघ ने उनके मवेशियों पर हमला कर दिया था. इस कारण उन्होंने ही द्वेष भावना से तथा भविष्य में इश बाघ से अपने मवेशियों को खतारा न होने के मकसद से उन्होंने जलकुंभ में जहर डालकर बाघ को मारा रहने का अनुमान वनविभाग के सूत्रों ने दर्शाया है. लेकिन इस प्रकरण में वनविभग के संबंधित अधिकारियों की तरफ से बाघ का शिकार हुआ उस दिन से इस घटना की जानकारी नहीं दी जा रही है. इस प्रखरण की गहन जांच करने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है.

Back to top button