
-
वन विभाग ने लगाया बंद व्दार पिंजरा
धारणी/दि.5 – अकोट वन्यजीव विभाग के बारातांडा से 10 किलोमीटर दूरी पर मांजरोध गांव परिसर के एक खेत में बाघ दिखाई देेने के कारण मध्यप्रदेश के खकनार क्षेत्र में दहशत निर्माण हुई है. खकनार जंगल में बाघ का अस्तित्व न होने के कारण यह बाघ अकोट वन्यजीव विभाग से भटककर आया होगा, ऐसा संदेह है.
धारणी तहसील के आगे सीमा पर बसे मांजरोध गांव के किसान पिंटू जाधव के खेत में पिछले सप्ताह बाघ देखा गया. केले के बागान में पट्टेदार बाघ दिखाई देने के कारण वन विभाग को सूचना दी गई. बाघ के पदचिन्ह से स्पष्ट होता है कि, वहां बाघ आया था, मगर खकनार के जंगल में बाघ का अस्तित्व नहीं. यह बाघ मेलघाट, धुलघाट रेलवे रेंज से बारातांडा मार्ग होते हुए जाधव के खेत में पहुंचा होने की संभावना है. खकनार वनविभाग ने जाधव के खेत में बाघ को पकडने के लिए पिंजरा लगाया है, परंतु पिंजरे में बकरी नहीं रखी और पिंजरे का दरवाजा भी बंद रखा है. जिसपर परिसरवासी आश्चर्य व्यक्त कर रहे है.