-
बाघ के बंदोबस्त के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारियों को निवेदन
अमरावती / प्रतिनिधि दि.4 – जिले के चांदूर रेलवे से 5 किमी. दूरी पर स्थित मांजरखेड (कसबा) व बासलापुर खेत शिवार में बाघ की दहशत निर्माण हुई है. जिससे किसानों में भय का माहौल है. इस बाघ का बंदोबस्त करने की मांग चांदूर रेलवे के वन विभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी तथा इस क्षेत्र के सर्कल अधिकारियों को निवेदन देकर कल बुधवार को की गई है.
पिछले 4 से 5 दिनों से चांदूर रेलवे तहसील के मांजरखेड (कसबा) व बासलापुर क्षेत्र में बाघ की दहशत निर्माण हुई है. इस क्षेत्र के किसान अमोल अवधुत आखरे ने खेत में रात 8 से 10 बजे के बीच बाघ देखा तथा आसपास के किसानों को भी इस बाघ के दर्शन होने की बात निवेदन में कही गई है. इस कारण किसान व खेत मजदूरों में भय का माहौल निर्माण हुआ है. डर के मारे खेत मजदूर काम पर नहीं आ रहे है. परिणाम स्वरुप किसानों का काम ठप्प हुआ है. जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. साथ ही किसानों को जनहानी का धोखा हो सकता है. इस दहशत से क्षेत्र गांव को लगकर रहने से गांव के लोगों को यह धोखा हो सकता है, इस कारण अधिकारियों ने इस बाघ का बंदोबस्त करना चाहिए और लोगों को दहशत मुक्त करें, अन्यथा कुछ जनहानी हुई तो वन विभाग जिम्मेदार रहेगा, इस आशय का निवेदन परिसर के किसानों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय को कल दिया. इस समय अमोल आखरे, मोहनप्रसाद दुबे, भारतराव आखरे, जयेंद्र दुबे, धनंजय खोंडे, दिपक बिजवे, माधव आखरे, प्रदीप घाटोल, गुड्डू जयस्वाल, मंगेश तसरे, सचिन खोंडे, सुरेंद्र मेश्राम, विजय शिरभाते, राजु वाघ, पुंडलिक वाघ, शंकर केवट, श्याम जाधव, ताराचंद जाधव, अंबादास जाधव, सुधीर जाधव, अवधुत आखरे आदि उपस्थित थे.