अमरावती

शिरजगांव मोझरी परिसर में बाघ की दहशत

वन विभाग ने नहीं की पुष्टि

शिरजगांव मोझरी/ दि. 2– शिरजगांव मोझरी में फिलहाल बाघ की दहशत फैली हुई है. इसके बाद भी बाघ होने के बारे में चल रहीं चर्चा की वन विभाग ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की.
तिवसा तहसील के शिरजगांव मोझरी में पिछले कुछ दिनों से बाघ होने की चर्चा शुरु है. बुधवार की सुबह 6 बजे गांव की महिला मजदूर हमेशा की तरह खेतों में काम करने के लिए गई, उस समय उन्हें बाघ दिखाई दिया, ऐसा बताकर कुछ महिलाएं डर के मारे अपने-अपने घर वापस लोैटी. इसके कारण पूरे गांव में बाघ दिखने की खबर आग की तरह फैली. इससे पहले भी एक ट्रैक्टर चालक ने खेत में रहते समय रात के वक्त बाघ व उसके बछडे को देखा, ऐसा बताया था. इसके कारण यह चर्चा गर्मा रही है. इसपर सरपंच निरंजन कडू ने यह जानकारी वन विभाग को दी. तिवसा वन विभाग के दल ने उस परिसर का मुआयना किया. मगर वन विभाग के दल को बाघ या तेंदूए अथवा किसी भी हिंसक प्राणी के पदचिन्ह स्पष्ट तौर पर नहीं दिखाई दिये. उस प्राणी ने कहीं शिकार किया, ऐसा भी नहीं दिखाई दिया.

Back to top button