मेलघाट के रिहायशी गांवों में बाघ से सुरक्षा के हो प्रबंध
विधायक पटेल ने मुख्य वन रक्षक को भेजा पत्र
अमरावती/दि.16 – विगत कुछ दिनों से मेलघाट क्षेत्र की धारणी तहसील अंतर्गत हातीदा, बिजू धावडी व मोगर्दा में बाघ द्बारा उत्पात मचाया जा रहा है और पालतू मवेशियों का शिकार किया जा रहा है. जिसके चलते अब तक कई पालतू मवेशियों की जान जा चुकी है. साथ ही परिसर में रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों की जान के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में इस क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले बाघ का बंदोबस्त करते हुए ग्रामीणों और उनके पालतू मवेशियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. इस आशय की मांग वाला पत्र मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल द्बारा मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के संचालक व मुख्य वन संरक्षक अधिकारी के नाम भेजा गया है.
इस पत्र में विधायक राजकुमार पटेल ने कहा कि, 4-5 दिन पहले घोटा, बोथरा व पिंप्री गांव में बाघ ने कई पालतू मवेशियों का शिकार किया था. वहीं 14 फरवरी को हातीदा, बिजू धावडी व मोगर्दा में एक ही दिन के दौरान 3 पालतू मवेशियों को बाघ द्बारा अपना शिकार बनाया गया. इससे पहले वर्ष 2019 में दादर निवासी एक व्यक्ति को मादा बाघ द्बारा किए गए हमले में अपनी जान गवानी पडी थी. लेकिन इसके बावजूद भी वन विभाग द्बारा इस बाघ का बंदोबस्त करने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. इसकी वजह से क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों में वनविभाग को लेकर अच्छा खासा रोष व्याप्त है. अत: नागरिकों के जानोमाल की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने अलग-अलग गांवों में उत्पात मचा रहे बाघ का बंदोबस्त करने हेतु जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने चाहिए.