अमरावती

चिखलदरा में सैलानियों को बाघ के दर्शन

चिखलदरा/दि.11 – इन दिनों विदर्भ का नंदनवन कहे जानेवाले चिखलदरा में सैलानी सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे है. ऐसे में सैलानियों को बाघ के दर्शन हो जाए तो क्या कहने, गुरुवार को चिखलदरा के एक पाईंट पर सैलानियों को बाघ के दर्शन हुए. काफी देर तक बाघ वहां पर टहलता रहा और सैलानियों ने जी भरकर बाघ के दीदार किए. शहर से केवल 50 से 60 फीट दूरी पर बाघ के दर्शन होने से सैलानियों में हर्ष देखा गया. वहीं शहरवासियों में खौपफ बना हुआ है.

Back to top button