अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

दादरा में बाघ का आतंक

दादरा में बाघ का आतंक

अमरावती/दि.24- मेलघाट के धारणी तहसील अंतर्गत दादरा में पिछले सप्ताहभर से आतंक मचा रहे बाघ का बंदोबस्त करने की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने की. पटेल ने मेलघाट बाघ परियोजना की मुख्य वन संरक्षक तथा संचालिका जयोती बैनर्जी से मुलाकात की. उन्हें लिखित निवेदन भी दिया. जिसमें पटेल ने कहा कि बाघ अब तक अनेक पशुओं को खा चुका है. अनेक को घायल कर चुका है.
* न हो जाए जनहानि
पटेल ने मुख्य वन संरक्षक से इस बात का खास ध्यान रखने का अनुरोध किया कि बाघ किसी मनुष्य को हानि न पहुंचाने पाये. इसलिए तुरंत प्रभावी कदम उठाने की विनती उन्होंने की. वन अधिकारी ने विधायक को विश्वास दिलाया कि मनुष्य हानि के साथ ही पालतू जानवरों को भी नुकसान न पहुंचे, ऐसी उपाययोजना की जाएगी. पटेल मेलघाट के जनजातीय लोगों के हित में सदैव तत्पर रहे हैं. उन्होंने एक ओर जहां जंगल जमीन बचाने के प्रयत्न किए है, दूसरी ओर उन्होंने जनजातीय लोगों के संरक्षण को भी प्राथमिकता दी है.

Related Articles

Back to top button