* अपवाह फैलाने वालों पर वन विभाग करेगा कार्रवाई
धारणी/ दि. 27– कुछ दिन पूर्व डेढतलाई गोंडरी दागुर्ला फाटे के पास पट्टेदार बाघ के दर्शन हो गए थे. परसों के दिन धारणी से 5 किलोमीटर दूर नरवाटी फाटे तक शेर पहुंच जाने के कारण खौंफ का माहौल बना हुआ है. ऐसे में कुछ उपद्रवी लोगों ने फेंक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरु किया. जिसके कारण तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई. लोगों में और ज्यादा दहशत निर्माण होने लगी. ऐसे में वन विभाग व्दारा ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ फर्मान जारी किया गया है कि, जो भी व्यक्ति वन्य प्राणियों को लेकर अफवाह फैलाने वाले झूठे वीडियो, फोटो या मैसेज पोस्ट करता है, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ वन विभाग की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा.
बता दें कि, फरवरी माह के अंतिम रविवार बाघ और तेंदुए के फेंक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किये गए. सोशल मीडिया पर वे वीडियों इतने वारयल हो गए कि, किसी को फारवर्ड करने की जरुरत महसूस नहीं हुई. अचलपुर के फिनल मिल में तेंदुआ आने की चर्चा इतनी ज्यादा फैली कि, वह खबर आज भी जोरों पर है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो फेंक वीडियों ने आग पर घी छिडकने जैसा काम किया. पहले फेंक वीडियों में तेंदुआ एक मिल के कपडे विभाग के प्रोसेसिंग युनिट में घुसा हुआ दिखाई दे रहा है. वह वीडियो मिल के अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर समेत सामान्य लोगों के मोबाइल पर भी जा पहुंचा है. साथ ही फिनल मिल का एक दूसरा फेंक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें तेंदुआ परिसर में दीवार पर चलता हुआ दृश्य है. फिनल मिल के परिसर में दीवार पर तार लगे है. दोनों जमकर वायरल हुए वीडियो फिनले मिल के नहीं है, बल्कि वे वीडियो फेंक होने की बात अधिकारियों ने कबुल की है. इसका खुलासा भी अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर किया है. धारणी में शेर के हंगामा मचाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह वीडियो भी मेलघाट का ही नहीं है और कही का वीडियो एडिट कर बेवजह वायरल कर लोगों में दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है, ऐसे लोगों के खिलाफ वन विभाग ने फर्मान जारी करते हुए लोगों में बेफिजुल दहशत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ वन विभाग की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी देने के साथ जनता को अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है.