* वन जीव परिक्षेत्र में बुद्ध पूर्णिमा पर होगा अद्भुत नजारा
परतवाडा/ दि.28– मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत छह वन्यजीव विभाग में बुद्ध पूर्णिमा के दिन 16 मई को चांद की रोशनी में बाघों की गणना की जाएगी. पर्यावरण प्रेमियों के लिए व्याघ्र प्रकल्प क्षेत्रों में स्थित जलायशो के पास मचान लगाए जाएंगे. जिसमें पर्यावरण प्रेमी बाघ के दर्शन कर सकेंगे. मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत सिपना वनजीव विभाग के सेमाडोह वनक्षेत्र में जलाशयो के पास 40 मचान स्थापित किए जाएंगे. वहीं रायपुर में 15, जाडिदा मेें 15, हतरु में 15, चौराकुंड वन परिक्षेत्र में 20 मचान स्थापित किए जाएंगे.
गुगामल वन जीव विभाग के चिखलदारा में 40, ढाकणा में 28, तारुबांदा में 35, हरिसाल में 35, अकोट वनजीव विभाग अंतर्गत सोनाला में 7, सोमठाणा में 17, वान में 20, धारगढ में 23, नरनाला में 8, वहीं मेलघाट वनजीव विभाग घटांग में 7, गाविलगढ में 6, जागंली में 8, अकोट में 13, धुलघाट में 6, अकोला वन जीव विभाग अंतर्गत काटेपूर्णा में 14, कारंजा में 6 बोथा में 20, गोधनखाडे में 23, पाढंरकवडा वनजीव विभाग टिप्टेश्वर में 14, माथनी में 11, खरबी में 9, कोराडा में 7, बिटरगांव में 7, सोनादाबी में 5 मचानों की व्यवस्था की गई है. 16 मई को बौद्ध पूर्णिमा को चांद की रोशनी में यह अदभुत नजारा होगा. जिसमें पर्यटकों के लिए व्यवस्थाएं की गई है.