अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – एकता गणेशोत्सव मंडल व युवा स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में तान्हा पोला बैल सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में 109 बालगोपालों ने सहभाग लिया. बालगोपालों ने आकर्षक बैल सजाकर लाये. विधायक रवि राणा के हाथों बालगोपालों को पुरस्कार बांटे गये. इस समय सांसद नवनीत राणा के सहयोग से पराग चिमोटे ने दिव्यांग अक्षद ठाकरे को विलचेयर भेंट दी.
स्पर्धा का पहला पुरस्कार सुधांशु मलिक, दुसरा पुरस्कार पुर्विका करवा व तीसरा पुरस्कार शुभ्रा कलस्कर को मिला. इस समय विधायक रवि राणा ने एकता गणेशोत्सव मंडल व रवि नगर प्रभाग युवा स्वाभिमानी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्बारा स्पर्धा का बेहतर नियोजन करने पर अभिनंदन किया. स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए पराग चिमोटे, विनोद पेठे, गोपाल बाराहाते, नितीन नाचोने, सागर उगेमुगे, अजय ठाकुर, संतोष नाचोने, बाला तायडे, सागर विघे, राजेश पोहेकर, सचिन नाचोने, नितीन पेठे, आशु उगेमुगे, अवि गावंडे, गजानन विंचुलकर, अवि तांबस्कर, मंगेश कराडकर, आशिष कलस्कर, आशिष पलस्कर, अंकलेश सांगले, विजय भोसले, रोशन राजुरकर, नितीन पाटेकर, अवि गावंडे, तुषार गुजर, सुहास तलोकार, मुकेश खडसे ने प्रयास किया.