दुर्गा विसर्जन पर शहर में पुलिस का कडा बंदोबस्त
छत्री तालाब समेत शहर के अन्य तालाबों में दुर्गा विसर्जन की तैयारी पूर्ण
अमरावती/दि.14 – दुर्गा उत्सव अब अंतिम चरण पर पहुंच गया है. जिससे शहर में दुर्गा विसर्जन की तेैयारियां जोरशोर से शुरु हो गई है. अमरावती जिले समेत शहर के विभिन्न विसर्जन स्थलों पर बैरिकेटिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. गणेश विसर्जन के समय जिस प्रकार से प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई थी उसी तर्ज पर अब दुर्गा विसर्जन की तैयारियों में पुलिस प्रशासन और मनपा प्रशासना जुट गया है. दुर्गा विसर्जन के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटीत न हो इसके लिए सीपी डॉ.आरती सिंह व्दारा कडे बंदोबस्त का नियोजन किया जा रहा है.
गणेश उत्सव के पश्चात दुर्गा उत्सव में सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों के पट खोलने की अनुमति दी है. जिसके चलते दुर्गा उत्सव में रौनक बढी हुई दिखाई दें रही है. उत्सव के दौरान ही असामाजिक तत्वों व्दारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटीत न हो इसके लिए कई प्रकार की नियमावली जारी की गई है. दशहरे के पश्चात दुर्गा विसर्जन की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है, दुर्गा विसर्जन के लिए अब दो दिन शेष रह गए है. छत्री तालाब सहित शहर से सटे अन्य मुख्य तालाब में विसर्जन की पूर्व तैयारियां की गई है. पुलिस और मनपा प्रशासन व्दारा विसर्जन स्थानों का जायजा लिया गया और बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे, पुलिस चौकी, लाइटिंग, पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य सुविधा के लिए दिशानिर्देश दिये गए है. शहर के मुख्य चौक चौराहे तथा संवेदनशील क्षेत्र पर पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया जायेगा. वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस कर्मियों के अलग अलग दल बंदोबस्त में तैनात रहेंगे. शुरुआत से ही दुर्गा उत्सव के चलते धारा 144 जारी कर दी है. किसी भी प्रकार की शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. विसर्जन के दरमियान कोई हंगामा करते दिखाई देता है तो उसपर कार्रवाई करने के आदेश दिये गए है. गणेश उत्सव में कोंडेश्वर तालाब में घटीत घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दुर्गा विसर्जन पर सभी को जारी की गई नियमावली का कडाई से पालन करना अनिवार्य किया गया है. विसर्जन हेतू कृत्रिम तालाब निर्मिति की जिम्मेदारी मनपा प्रशासान पर सौंप दी है. दुर्गा विसर्जन पर कोई बाधा निर्माण न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन व्दारा कुख्यात बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतू सभी पुलिस थाना क्षेत्र में अभियान छेड दिया गया है.