* तहसीलदार ने चलाया कोंबिंग ऑपरेशन
धामणगांव रेलवे/ दि. 4– वर्धा नदी के रेती घाट की निलामी को कुछ दिन बाकी है, ऐसे में रेती तस्कर रात के समय चोरी-छिपे रेती चुराकर ढुलाई कर रहे है, ऐसी जानकरी मिलते ही तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ ने कोंबिंग ऑपरेशन चलाकर अवैध तस्करों पर लगाम कसी है. एक ही रात चार ट्रक पकडने में सफलता हासिल की.
जानकारी के अनुसार धामणगांव रेलवे तहसील के नायगांव, दिघी महल्ले, सोनोरा काकडे, झाडगांव, चिंचोली, आष्टा में रेती घाट है. इन रेती घाटों के निलामी की प्रक्रिया पूरी होना बकाया है. कुछ रेती घाटों से रेती तस्कर चोरी-छिपे रेती ले जा रहे है, ऐसी जानकारी तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ को मिलते ही उन्होंने चार उडनदस्ते तैयार कर रात के समय कोंबिंग ऑपरेशन शुरु किया. दत्तापुर में अवैध तरीके से रेती की ढुलाई कर रहे ट्रक पकडे गए. इसी तरह पिछले कुछ दिनों में मंगरुल दस्तगीर, चिंचोली, विटाल इन क्षेत्रों में भी कुछ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में मंडल अधिकारी प्रकाश बमनोटे, नरेंद्र उईके, पटवारी गोपाल नागरिकर, दिनेश ठाकरे, विनोद म्हस्के, अनिल धुले, आकाश चव्हाण, यादव झरबडे, श्रीकृष्ण मेश्राम आदि ने भाग लिया.
कार्रवाई के बाद भी खौफ नहीं
एक तरफ अवैध तरीके से रेती की तस्करी पर पाबंदी लगाने के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारी, अधिकारी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे है, मगर दूसरी तरफ अवैध तरीके से रेती ढुलाई करने वाले तस्करों में खौफ नाम की चिज दिखाई नहीं दे रही है.