मोहर्रम के अवसर पर शहर में तगडा बंदोबस्त
आज नया अकोला, वलगांव और बडनेरा में सवारी जुलूस
* एसआरपीएफ की एक कंपनी 250 होमगार्ड सहित हर थाना क्षेत्र के अधिकारी और जवान तैनात
* 16 पेट्रोलिंग दल भी रहेगें
अमरावती/दि.16- कल बुधवार 17 जुलाई को आषाढी एकादशी और मोहर्रम का त्यौहार दोनों एक साथ आ रहे है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम निमित्त पुलिस व्दारा आयुक्तालय परिक्षेत्र में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. मोहर्रम निमित्त शहर आयुक्तालय परिक्षेत्र के 10 थाना क्षेत्र में कुल 14 रैली निकलने वाली है. आज शाम वलगांव थाना क्षेत्र में 5 और बडनेरा में 2 सवारी जुलूस का आयोजन रहने से पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. मोहर्रम के बंदोबस्त के लिए सभी थाना क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी के अलावा 1 एसआरपीएफ कंपनी और 250 होमगार्ड तैनात रहने वाले है. इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में 16 से 17 दल पुलिस वाहनों पर लगातार पेट्रोलिंग करने वाले है. कुल 14 रैलियों में से आज शाम वलगांव थाना क्षेत्र के नया अकोला में 3,वलगांव में 2 और बडनेरा में 2 सवारी जुलूस निकलने वाले है. नागपुरी गेट थाना क्षेत्र मेें 2 जगह पर ही सवारी कार्यक्रम संपन्न होगा.
कल सुबह से तगडा बंदोबस्त
मोहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर लंगर (भंडारा), शरबत वितरण व कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इसके चलते पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट, वलगांव और बडनेरा थाना क्षेत्र में पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहने वाला है. चौराहों के कुछ पाईंट पर भी पुलिस का पहेरा रहेगा. साथ ही लगातार पेट्रोलिंग भी जारी रहेगी.