अमरावती

साथी की तलाश में मेलघाट पहुंची बाघिन

45 दिनों में की 250 किमी. की दूरी तय

  • सोनाला रेंज के कैमरे में हुई ट्रैप

अमरावती/दि.10 – मध्यप्रदेश व्याघ्र प्रकल्प की एक चार वर्षीय बाघिन सतपुडा पर्वत लाघंकर मेलघाट के व्याघ्र प्रकल्प में 31 जनवरी को दाखिल हुई. यह बाघिन अपने नए साथी की तलाश में यहां पहुंची ऐसा कयास मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के उपवनसंरक्षक सहित ‘वार’ प्राणी मित्र संगठना के सदस्यों व्दारा लगाया गया है.
उक्त बाघिन सतपुडा पवर्त, तीन महामार्ग, चार जिले लाघंकर 45 दिनों में 250 किमी. की दूरी तय कर 31 जनवरी को मेलघाट अभ्यारण्य में दाखिल हुई. सोनाला रेंज के एक कैमरे में वह दिखाई दी. यह बाघिन मेलघाट प्रकल्प के बाघों से अलग ही दिखाई दी. इस संदर्भ स्थानीक वन अधिकारियों ने बाघिन की उपस्थिति की जानकारी सतपुडा व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने बाघिन के गले में स्थित कॉलर आयडी से उसकी पहचान की.

31 जनवरी को ट्रेप कैमरे में दिखी बाघिन

सतपुडा पर्वत लांघकर अपने साथी की तलाश में मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प पहुंची बाघिन सर्वप्रथम 31 जनवरी को कैमरे में ट्रैप हुई और उसके फोटो एकत्रित किए गए.
– नवल किशोर रेड्डी,
उपवनसंरक्षक मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प

Related Articles

Back to top button