अमरावती

टिकले, सोनी, हर्षे, डेहनकर, बादल कुलकर्णी ने किया आत्मसमर्पण

188 लोगों की गिरफ्तारी व जमानत, अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी

अमरावती/दि.17 –त्रिपुरा की कथित घटना की पार्श्वभूमि पर अमरावती शहर में घटी हिंसक घटनाओं के मामले में नगरसेविका संध्या टिकले, नगरसेवक प्रणीत सोनी, लविना हर्षे, जयंत डेहनकर, बादल कुलकर्णी ने मंगलवार को आत्मसमर्पण किया.
शहर में 12 व 13 नवंबर को दोनों गुटों द्वारा जलाने, पत्थरबाजी, तोड़फोड़ की गई थी. अब तक इस मामले में 188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 12 नवंबर को निकाले गए मोर्चे के मामले में 11 तो 13 नवंबर को हुई हिंसा मामले में 24 अपराध दर्ज किये गए हैं. अब तक नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट, कोतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत 188 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, न्यायालय ने उनकी जमानत मंजूर की है.
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष जयंत डेहनकर, नगरसेविका संध्या टिकले, लवीना हर्षे, नगरसेवक प्रणीत सोनी, भाजपा युवा मोर्चा के महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष बादल कुलकर्णी व त्रिदेव डेनवाल का समावेश रहा. उन्हें न्यायालय में उपस्थित करने के बाद जमानत आवेदन दाखल किया गया. एड. प्रशांत देशपांडे, एड. चंद्रकांत डोरले, एड. चिराग नवलानी, एड. मोहीत जैन, एड. राजेन्द्र पांडे, एड. गणेश गंधे, एड. शर्मा ने उनकी पैरवी की. इस सभी आरोपियों की जमानत मंजूर की गई.

सीसीटीवी फूटेज की जांच

12 व 13 नवंबर को शहर में विविध स्थानों पर पत्थरबाजी, जलाने आदि घटनाएं घटी थी. इन घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज जांचने की शुरुआत पुलिस ने की है. इस आधार पर अन्य आरोपियों की खोजबीन का कोंबिंग ऑपरेशन पुलिस मार्फत शुरु है.

Related Articles

Back to top button