अमरावतीमुख्य समाचार

टिकटाक स्टार रोकेंगे सायबर अपराध

सीपी ने की अनेक लोकल स्टार्स से भेंट

* जनजागरुकता में लेंगेे सहकार्य
* फिल्मी डायलॉग
अमरावती/ दि.22 – अमरावती पुलिस की तरफ से सायबर फ्राड रोकने के लिए अनूठी मुहिम छेडी जा रही है. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की कल्पना से लोकल सोशल मीडिया और टिकटाक स्टार की सहायता से जागृति अभियान छेडा जाएगा. जिसके पोस्टर के साथ शार्ट वीडियो जारी होने की संभावना है. अमरावती मंडल को आज दोपहर मिली खास जानकारी के मुताबिक मोटे तौर पर 20 स्टार होंगे. जिनका समाज माध्यम पर अच्छा-खासा बोलबाला है. अमरावती के अपने आरिश शा सहित उनकी पूरी टीम और अन्य स्टार रहने की संभावना भी सूत्रों ने जताई.
* सायबर अपराधों पर रोक
अमरावती और परिसर में सायबर अपराध लगातार बढ रहे है. जिसमें आर्थिक मामले अधिक है. कुछ प्रकरणों में महिलाओं को भी त्रास दिया गया. आर्थिक अपराध रोकने के वास्ते तत्पर कार्रवाई के साथ अब लोगों में जागरुकता के लिए आयुक्तालय कदम उठाने जा रहा है.
* स्टार्स से मुलाकात, बात
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, नीत नए उपक्रम लाने के हिमायती शहर पुलिस के मुखिया नवीनचंद्र रेड्डी ने लगभग दो दर्जन सोशल मीडिया स्टार्स से आज बुधवार को भेंट की. उनसे सायबर अपराध रोकने जनजागरुकता में सहयोग मांगा. पता चला है कि, अधिकांश टिकटाक सितारे सहर्ष तैयार हो गए. एक-दो दिन में औपचारिक निर्णय और घोषणा की.
* फिल्मी संवाद और अंदाज
सोशल मीडिया पर छाने वाले शहर के अनेक सितारे है. जिनके लाइक और फालोअर की संख्या हजारों, मिलियन में है. उनका साथ लेकर पुलिस लोगों को सायबर अपराधों से आगाह करने जा रही है. जागरुकता मुहिम में ओटीटी सिरियल और मशहूर फिल्मों के लोकप्रिय संवाद का सहारा लिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर ‘मैं ओटीपी नहीं देगा साला’, ‘मैं झुकेगा नहीं’ आदि. ऐसे ही केैची डायलॉग से जनजन को आकृष्ट किया जाएगा और सायबर अपराधों से बचने की अपील पुलिस करने जा रही है. कुछ साल पहले रेलवे ने शोले और अन्य फिल्मों के संवादों का सहारा लेकर फर्जी टिकट, गंदगी से यात्रियों को परावृत्त किया था.

Back to top button