अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब तक 5 हजार ने लिया लाभ

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

* डाक विभाग भी लगा प्रचार प्रसार में
* 78 हजार रूपए तक सबसिडी
अमरावती/ दि.7- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा हाल ही में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है. अब तक 5 हजार लोेगों का पंजीयन इस योजना के तहत हो चुका है. डाक विभाग भी योजना के प्रचार प्रसार में लगा है. अमरावती के प्रवर डाक घर अधीक्षक ने बताया कि घर की छत पर सौर पैनल लगाने के लिए 78 हजार रूपए तक अनुदान सरकार देती है. अधीक्षक ने अधिकाधिक लोगों से इस योजना का लाभ लेने और दोहरा फायदा कर लेने की गुजारिश की है.
* सब्सिडी सीधे खाते में
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में घर की छत पर सोलर लगाकर घरों को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध करने का उद्देश्य है. प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है. सरकार ने एक करोड परिवारों को योजना का लाभ देने की घोषणा की है. सौर पैनल खर्च की 40 प्रतिशत राशि सब्सिडी के रूप में सीधे लाभार्थी के खाते में जमा होती हैं. प्रवर अधीक्षक के अनुसार योजना को अमरावती में बडी सफलता और प्रतिसाद मिला है. जिसके कारण 5 हजार नागरिकों ने पंजीयन भी करवा लिया है. डाक अधीक्षक के अनुसार करीबी डाक घर से भी लोग योजना के बारे में जानकारी लेकर अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं. रूफटॉप सोलर पैनल से पात्र परिवारों को नि:शुल्क बिजली मिलेगी. उनकी बिजली का बिल भरने की झंझट से मुक्ति हो जायेगी.
* बैंक कर्ज भी उपलब्ध
डाक विभाग के अनुसार रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी के साथ साथ बडे प्रमाण में रियायत पर बैंक कर्ज भी उपलब्ध हैं. सभी की सुविधा के लिए राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल एकत्र किया जा रहा है. योजना का दोहरा लाभ है. अपारंपरिक उर्जा स्त्रोत को प्रोत्साहन मिलेगा. लोगों का बिजली बिल का खर्च बचेगा. पर्यावरण संरक्षक होगा. घर की छत पर पैनल लगाने से छत का उपयोग हो जायेगा. अत: पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने का आवाहन डाक विभाग ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button