जिले में अब तक केवल 55258 नये सदस्य बना पायी भाजपा
9 दिनों से चल रहा है भाजपा का सदस्यता अभियान
* 15 जनवरी तक 5.36 लाख सदस्य बनाने का तय है लक्ष्य
* तय लक्ष्य की तुलना में केवल 10.30 फीसद ही हुआ काम
* सदस्यता पंजीयन में अमरावती सबसे आगे, तिवसा दूसरे नंबर पर
अमरावती/दि.7 – भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस समय महाराष्ट्र में संगठन पर्व चलाया जा रहा है. जिसके तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी के दौरान पूरे महाराष्ट्र में डेढ करोड नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय करते हुए सदस्यता पंजीयन अभियान शुरु किया गया है. जिसके तहत अमरावती जिले के 2682 बूथों पर 5,36,400 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिसकी एवज में अब तक केवल 55,258 नये सदस्य ही जोडे जा सके है, जिनमें कल 9 जनवरी को जोडे गये 4850 नये सदस्यों का भी समावेश है. वहीं इससे पहले 8 जनवरी तक 50,408 नये सदस्यों को भाजपा के साथ जोडा गया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चलाये जा रहे इस सदस्यता पंजीयन अभियान के तहत इस समय अमरावती निर्वाचन क्षेत्र सबसे आगे है. जहां पर 8 जनवरी तक 14027 सदस्य जोडे जा चुके थे. वहीं कल 9 जनवरी को 1524 नये सदस्यों का पंजीयन हुआ. इसके अलावा दूसरे स्थान पर तिवसा निर्वाचन क्षेत्र है. जहां गत रोज 930 नये सदस्य बने. वहीं 8 जनवरी तक 5520 सदस्य बने थे. इसके अलावा 8 जनवरी तक 12,336 नये सदस्यों को जोडते हुए दूसरे स्थान पर रहने वाला अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र 9 जनवरी को मात्र 793 नये सदस्यों का पंजीयन करते हुए दैनिक पंजीयन मामले में तीसरे स्थान पर रहा. साथ ही चौथे स्थान पर चल रहे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में 8 जनवरी तक 6281 नये सदस्य जुडे थे और 9 जनवरी को 769 नये सदस्यों का पंजीयन हुआ.
ज्ञात रहे कि, अमरावती जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के कुल 2682 बूथ है और प्रति बूथ कम से कम 200 सदस्य जोडने का लक्ष्य तय किया गया है. इस लिहाज से अमरावती जिले में इस अभियान के तहत 5 लाख 36 हजार 400 नये सदस्यों को पार्टी के साथ जोडा जाना है. जिसकी एवज में विगत 9 दिनों के दौरान केवल 55,258 सदस्य ही जोडे जा सके है. जो तय लक्ष्य की तुलना में मात्र 10.30 फीसद ही है. जिसका सीधा मतलब है कि, अमरावती जिले में भाजपा का सदस्यता अभियान फिसड्डी साबित हो रहा है. वहीं अब इस अभियान को खत्म होने में मात्र 5 दिनों का समय शेष है. ऐसे में अब इतने कम समय में बचा हुआ लक्ष्य पूरा करना लगभग असंभव माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, भाजपा के पास अमरावती जिले में राज्यसभा सांसद के तौर पर पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, शहराध्यक्ष के तौर पर पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल तथा स्टार प्रचारक के तौर पर भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा सहित 5 नवनिर्वाचित विधायक भी है. जिसके चलते अमरावती जिले में भाजपा के सदस्यता पंजीय अभियान की रफ्तार बेहद तेज रहने की उम्मीद की जा रही थी. साथ ही जिले में भाजपा के संगठन पर्व के तहत सदस्यता पंजीयन अभियान की शुरुआत भी बडे जोर-शोर के साथ की गई थी. लेकिन पार्टी कार्यालय स्तर पर हुई इस शुरुआत के बाद पार्टी के सभी नेता व पदाधिकारी इस अभियान को लेकर काफी हद तक सुस्त व उदासिन हो गये. जिसके चलते सदस्यता अभियान की अमरावती जिले में रफ्तार काफी धीमी हो गई.
* जिले में विधानसभा चुनाव निहाय भाजपा सदस्यता अभियान की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या लक्ष्य (प्रति बूथ 200 सदस्य) कुल प्राथमिक सदस्य 9 जनवरी को बने हुए सदस्य
अमरावती 322 64,400 14,027 1,524
अचलपुर 309 61,800 12,336 793
तिवसा 319 63,800 5,520 930
धामणगांव रेल्वे 378 75,600 3,269 170
बडनेरा 345 69,000 6,281 769
दर्यापुर 342 68,400 2,756 199
मेलघाट 356 71,200 3,298 270
मोर्शी 311 62,200 3,291 195
कुल 2,682 5,36,400 50,408 4,850