अमरावती- दि.29 आगामी 18 सितंबर को होने जा रहे जिले की 7 ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर अब भी उत्साह काफी फीका दिखाई दे रहा है. हालांकि उम्मीदवारी को लेकर नामांकन दाखिल होने हेतु अब केवल तीन दिन का समय शेष है. इस दौरान आनेवाली कुछ छुट्टियों तथा शनिवार और रविवार के चलते अब केवल 29 व 30 अगस्त तथा 1 सितंबर इन तीन दिनों में ही इच्छुकों द्वारा अपनी उम्मीदवारी दाखिल की जा सकेगी. बता दें कि, अमरावती तहसील की रोहणखेड, चांदूर रेल्वे तहसील की चांदूरवाडी, धारणी तहसील की हरिसाल तथा तिवसा तहसील की घोटा, कवाडगव्हाण, उंबरखेड व आखतवाडा इन सात ग्रामपंचायतों के लिए विगत 24 अगस्त से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है और आगामी 1 सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकते है.
बता दें कि, इन सात ग्रामपंचायतों में से केवल हरिसाल ग्राम पंचायत ही 11 सदस्यीय है. वही शेष 6 ग्राम पंचायतों में 7-7 सदस्य चुने जायेंगे. इसके अलावा सरपंच पद का सीधा चुनाव होने के चलते चुनाव के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सदस्य की वृध्दि होगी. इस बीच विगत सप्ताह के दौरान धारणी तहसील के हरिसाल व चांदूर रेल्वे तहसील के चांदूरवाडी की दो ग्रामपंचायतों के सरपंच पद हेतु नामांकन प्राप्त हुए है. साथ ही ग्रापं सदस्य हेतु 4-4 ऐसे कुल आठ नामांकन प्राप्त हुए है. पश्चात आज सोमवार 29 अगस्त व कल मंगलवार 30 अगस्त को भी नामांकन स्वीकार किये जायेंगे और 31 अगस्त के सरकारी अवकाश पश्चात 1 सितंबर को नामांकन स्वीकार करने की अंतिम तिथी रहेगी. जिसके चलते आखरी दिन 1 सितंबर को नामांकन दाखिल करनेवालों की अच्छी-खासी भीडभाड दिखाई दे सकती है. ऐसा जिला प्रशासन का अनुमान है.
* दो सरपंच व उपसरपंच निर्विरोध
जिले में कठोरा बु., गणोजा देवी, हिरूल पूर्णा, वझ्झर, जलकापट व चिरोडी इन छह ग्रामपंचायतों में सरपंच व उपसरपंच पद के चुनाव घोषित किये गये थे. जिसमें से कठोरा व हिरूल पूर्णा में सरपंच व उपसरपंच पद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. वहीं गणोजा देवी तथा वझ्झर में इन पदों के लिए मतदान के जरिये चुनाव हुआ. साथ ही जलका पट व चिरोडी में सरपंच पद का चुनाव रद्द घोषित कर दिया गया