टिमटाला-अंजनगांव बारी रास्ते का डाबंरीकरण किया जाए
श्रीपाल सहारे ने सौंपा विधायक अडसड को निवेदन
टिमटाला/ दि.19 – पिछले कई सालों में मंजूर टिमटाला-अंजनगांव बारी रास्ते का डाबंरीकरण तत्काल शुरु किया जाए, ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता श्रीपाल सहारे ने धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड से की. उन्होंने इस आशय का निवेदन विधायक प्रताप अडसड को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, टिमटाला यह गांव विश्व प्रसिद्ध कन्याकुमारी शीलास्मारक के शिल्पकार एकनाथ रानाडे की जन्मभूमि है. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल का यह दत्तक ग्राम भी है. शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, व्यापार, बाजार व रेल्वे के लिए महत्वपूर्ण यह गांव दो विधानसभा अंतर्गत आता है. किंतु इस गांव की प्रशासन व्दारा अनदेखी की जा रही है. किंतु अब तक भी निवेदन देने के पश्चात इस रास्ते का डांबरीकरण नहीं किया गया था. तत्काल डांबरीकरण काम शुरु किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन देते समय उपसरपंचा माया कोटांगले, प्रा. विशाल मेश्राम, मनीष काकडे, प्रविण पाटिल, सतीश झाडे, मोहन वाडेकर, सतीश कोटांगले, विट्ठलराव चौधरी, पूर्व ग्राप सदस्या माया प्रविण कोटांगले सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.