अमरावती

बडनेरा में दूसरे डोज का समय पूर्ण

पांच दिन से टीकाकरण बंद

  • लोग अकारण हो रहे परेशान

अमरावती/दि.7 – बडनेरा स्थित मोदी अस्पताल के टीकाकरण केंद्र को दो महिने का समयावधि पूर्ण हुआ है. अनेकों को दूसरा डोज कब मिलेगा, इसकी प्रतीक्षा है. पांच दिनों से इस केंद्र पर टीकाकरण थम गया है.
बडनेरा के मोदी अस्पताल में 5 मार्च को टीकाकरण की शुरुआत हुई. लगभग दो महिने पूर्ण हुए, यहां कोविशिल्ड का टीका दिया जाता है. इस टीके के दूसरे बुस्टर के 6 से 8 सप्ताह का समयाविध रहने से अनेकों की त्रासदी बढ चुकी है. शुरुआती चरण में टीकाकरण को अच्छा प्रतिसाद था. किंतु बाद में जिनकों दो महिने पूर्ण हो रहे है, ऐसे अनेक लोग 7 से 8 दिनों से कतारों में खडे रह रहे है. टीके का साठा ही न रहने से लोगों को वापस जाना पड रहा है. बडनेरा शहर को आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जोडे गए हेै. शहर की जनसंख्या आसपास का परिसर इसका विचार कर प्रशासन ने यहां के केंद्रों को हर रोज टीके की ज्यादा आपूर्ति करना जरुरी है. प्राथमिकता से शुरुआत के चरण में पहला टीका लेने वालों को दूसरा डोज देना चाहिए. टीका लेने वालों की बढती भीड को ध्यान में रख लोगों की सुविधा के लिए ट्रामा केअर अस्पताल में दूसरा टीकाकरण केंद्र शुरु करना चाहिए, इस तरह की मांग शहरवासियों समेत नगर सेवकों की है. टीके की आपूर्ति बढाई तो यहां 18 से 44 आयुगुट का टीकाकरण शुरु करते आयेगा. जुनी बस्ती के मनपा के हरिभाऊ वाठ इस अस्पताल में भी लोग टीकाकरण की प्रतीक्षा में है.

Related Articles

Back to top button