अमरावती

अन्सार नगर में जलापूर्ति का समय सुबह 7 से 9 बजे तक करें

पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने मजीप्रा अभियंता को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – स्थानीय अन्सार नगर में सुबह 7 से 9 बजे तक जलापूर्ति करने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने मजीप्रा के अभियंता को निवेदन सौंपा.
निवेदन में बताया गया कि अन्सार नगर क्षेत्र में मध्यरात्रि 3 बजे के करीब जलापूर्ति की जा रही है. जिससे नागरिकों को आधी नींद से जागकर पानी भरना पड़ रहा है. कभीकभार नींद नहीं खुलने पर बगैर पानी के ही जीवन यापन करना पड़ रहा है. वहीं सुबह के समय पानी के लिए परिसर के बुजूर्ग व महिलाओं को भटकना पड़ रहा है. इसलिए अन्सार नगर में सुबह 7 से 9 बजे तक जलापूर्ति करने की मांग की गई है.

Back to top button