अमरावती/दि.22- इन दिनों ठंडी का मौसम जारी रहने के चलते दिन छोटा हो गया है और रातें बडी हो गई है. ऐसे में सुबह और शाम के समय काफी देर तक अंधेरा रहता है. अत: शहर के सभी इलाकों में शाम के समय स्ट्रीट लाईट को थोडा जल्दी शुरू किया जाना चाहिए और सुबह कम से कम 6.30 बजे तक स्ट्रीट लाईटों को शुरू रखा जाना चाहिए. इस आशय की मांग गाडगेनगर प्रभाग के मनपा पार्षद तथा पूर्व स्थायी सभापति बालू भुयार द्वारा की गई है.
पार्षद बालू भुयार के मुताबिक उनके ही प्रभाग में गाडगेनगर से विमवि, वेलकम पाइंट व आरटीओ की ओर जानेवाली सडकों पर रोजाना सुबह 5 बजे से सैंकडों महिला व पुरूष मॉर्निंग वॉक करने निकलते है. किंतु पौने छह से छह बजे के दौरान इस परिसर की सभी स्ट्रीट लाईट बंद हो जाती है, जबकि इन दिनों इस समय तक काफी हद तक अंधेरा रहता है. पार्षद बालू भुयार के मुताबिक इन दिनों मॉर्निंग वॉक पर निकलनेवाली कई महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटित हो चुकी है तथा सुबह व शाम के समय रहनेवाले हलके अंधेरे का चेन स्नेचरों द्वारा फायदा उठाया जाता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर शाम 6 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक सभी इलाकों में लगे स्ट्रीट लाईट को शुरू रखा जाये, ताकि लोगों को आवाजाही में भी सुविधा हो. साथ ही साथ चेन स्नेचिंग व झपटमारी जैसी घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सके.