अमरावती/ दि.15– महाराष्ट्र सरकार का स्वतंत्र निकाय छत्रपती शाहू महाराज अनुसंधान प्रशिक्षण एवं मानव विकास संस्थान (सारथी) के तहत छत्रपती शाहू महाराज राष्ट्रीय अनुसंधान छात्रवृत्ती पंजीकृत शोधार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना लागू की जा रही है. इसके लिए छात्रों को 15 मार्च तक आवेदन करना था. हालांकि कई विश्वविद्यालयों और पीएचडी प्रकोष्ठों के परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड की अनुसंधान और अनुमोधन समितियां (आरआरसी) की लंबी बैठकों के कारण छात्रों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक स्थायी पंजीकरण प्राप्त करना असंभव था. इसलिए पात्र छात्रों को इस योजना के लाभ से वंचित रहना पडा था.
अ.भा. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सलग्न संगाबा विद्यापीठ शिक्षण मंच व्दारा इस समस्या के समाधान के लिए कई प्रयास किए गए. अमरावती विश्व विद्यालय की सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ आरआरसी की बैठक में शोध प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद छात्रों को शोक प्रस्ताव उपलब्ध करवाया गया. निरंतर संचार के परिणामस्वरुप अब 25 मार्च तक छात्रवृत्ती योजना की समयावधि बढा दी गई है.