महाडीबीटी के लंबित आवेदनों को 31 तक समयावृद्धि
अनुसूचित जमाति के छात्रों को विदेश में पढने के लिए छात्रवृत्ती
अमरावती/दि.25- अनुसूचित जमाति के छात्रों के भारत सरकार छात्रवृत्ति महाडीबीटी पर के आवेदन महाविद्यालय स्तर पर प्रलंबित है. इन आवेदनों को जल्द से जल्द मंजूर करने की प्रक्रिया शुरु है. 31 मई तक यह प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिये गये है. 31 मई से पहले यह प्रक्रिया पूर्ण कर लेने की अपील धारणी प्रकल्प अधिकारी कार्यालय द्बारा की जा रही है.
अनुसूचित जमाति के छात्रों को वर्ष 2020-21 व 2021-22 इस शैक्षणिक सत्र के शिष्यवृत्ति के महाडीबीटी पोर्टल के आवेदन महाविद्यालय स्तर पर प्रलंबित है. जिससे छात्रों को समय पर शिष्यवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा. इसलिए इस प्रक्रिया को गति दी गई है. उसी प्रकार अनुसूचित जमाति के छात्रों को विदेश में पदवी व पदव्युत्तर अभ्यासक्रम के लिए छात्रवृत्ति आवेदन करनेकी अपील प्रकल्प अधिकारी सावन कुमार ने की. 10 जून तक संबंधित आवेदन किये जा सकते है. विदेश में एमडीए, वैद्यकीय अभ्यासक्रम, बी-टेक, विज्ञान, कृषि व अन्य विषय के अभ्यासक्रम के लिए छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है.