अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रेस अंकों के लिए आवेदन करने 21 अप्रैल तक समय

क्रीडा विभाग के पास अब तक मिले 1237 आवेदन, 169 प्रस्ताव हुए खारिज,

अमरावती /दि.19- शालेय विद्यार्थियों द्वारा जिला विभाग, राज्य व राष्ट्रीयस्तर की क्रीडा स्पर्धाओं में सफलता हासिल करने पर उन्हें कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ग्रेस अंक दिये जाते है. इन अंकों के लिए जिला क्रीडा कार्यालय के पास आपले सरकार पोर्टल पर ऑनलाइन पद्धति से कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं में पढने वाले अमरावती जिले के 1 हजार 230 खिलाडी विद्यार्थियों द्वारा आवेदन दाखिल किये गये है. जिनमें कक्षा 10 वीं के 766 व कक्षा 12 वीं के 471 खिलाडियों का समावेश है. वहीं 169 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया. साथ ही ग्रेस अंकों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अब 21 अप्रैल तक मुदत दी गई है.
बता दें कि, विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास हेतु अब खेलकूद को भी अच्छा खासा महत्व दिया जाता है. जिसके तहत पढाई लिखाई के साथ खेल कूद में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ग्रेस अंक के तौर पर क्रीडा सहुलियत के गुण दिये जाते है. जिससे विद्यार्थियों में क्रीडा क्षेत्र को लेकर आकर्षण बढा है. क्योंकि खिलाडी विद्यार्थियों को परीक्षा में मिलने वाले कुल अंकों में ग्रेस अंकों को भी जोडा जाता है. सन 2023-24 तक यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी. परंतु सन 2024-25 से ग्रेस अंकों के लिए आपले सरकार पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है. अब तक क्रीडा विभाग को कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों की ओर से कुल 1237 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से कक्षा 10 वीं के 368 विद्यार्थियों के आवेदन मंजूर किये गये है. वहीं 108 आवेदन विविध त्रुटियों की ओर से नामंजूर किये गये है तथा 290 आवेदन फिलहाल प्रलंबित है. साथ की कक्षा 12 वीं के 198 विद्यार्थियों के आवेदन मंजूर हुए हैं और 61 आवेदनों को नामंजूर किया गया है तथा 212 आवेदन प्रलंबित हैं.

* 49 क्रीडा प्रकारों में मिलते हैं ग्रेस अंक
ग्रेस अंकों के लाभ हेतु 49 क्रीडा प्रकारों को मान्यता दी गई है. जिसके तहत ओलंपिक, एशियन व कॉमन वेल्थ, गेम्स में शामिल रहने वाली आर्चरी, एथेलेटीक्स, वेटलिफ्टींग, बॉक्सींग, बॉस्केट बॉल, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, हैंडबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, जुडो, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, रायफल शूटींग, टेबल टेनिस, तायकांडों, जलतरण, कुश्ती व कबड्डी जैसे 49 क्रीडा प्रकारों में अंक मिलते है.

क्रीडा ग्रेस अंकों हेतु 1237 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए है. साथ ही खिलाडी विद्यार्थी आगामी 21 अप्रैल तक ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है.
गणेश जाधव,
जिला क्रीडा अधिकारी, अमरावती.

Back to top button